पोहरी में बछड़े के विवाद पर खूनी संघर्ष: जावेद व छम्मो खांन ने तलवार से पवन और हरिओम पर किया हमला, दोनों अस्पताल में भर्ती FIR दर्ज

samwad news
0
शिवपुरी-जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बस स्टैंड पर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली बात पर हुई कहासुनी तलवारबाजी में बदल गई, जिसमें दो सगे भाई घायल हो गए। दोनों को पोहरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित हरिओम धाकड़ ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान के सामने बैठा एक बछड़ा बाद में जावेद खान की दुकान के सामने चला गया। इसी बात को लेकर जावेद से विवाद हो गया। उसी दौरान उसका भाई पवन अपनी मैकेनिक की दुकान पर बैठा था, तभी जावेद खान और छम्मो खान वहां पहुंचे और पवन को गालियां देने लगे। विरोध करने पर दोनों ने पवन से मारपीट शुरू कर दी।

हरिओम ने जब बीच-बचाव किया तो जावेद ने तलवार से उसके पैर पर वार कर दिया और पवन की पीठ पर भी तलवार से हमला किया। इस दौरान चश्मदीद दीपक धाकड़ और छोटू धाकड़ ने बीच-बचाव किया। जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।

घटना से आक्रोशित लोग थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों जावेद खान और छम्मो खान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों का इलाज पोहरी अस्पताल में जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)