शिवपुरी में कल से नहीं मिलेगा दूध: दाम बढ़ाने की मांग पर अड़े दूध विक्रेता, हड़ताल की चेतावनी

samwad news
0
शिवपुरी : जिले के दूध विक्रेताओं ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दूध के मौजूदा दामों में बढ़ोतरी की मांग की। दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश सिंह गुर्जर के नेतृत्व में दूध विक्रेताओं ने एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि आज अचानक डेयरी बालों ने दाम 45 रुपये प्रति लीटर कर दिया, जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि चारा, बाजरा, तेल, चूनी, और भूसा जैसी सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें काफी बढ़ गई हैं, जिसके कारण 45 रुपये प्रति लीटर का भाव उनके लिए पर्याप्त नहीं है। दूध विक्रेताओं ने सर्वसम्मति से दूध के दाम 55 रुपये प्रति लीटर करने की मांग की है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं और दामों में वृद्धि नहीं की गई, तो वे दूध वितरण बंद कर देंगे और हड़ताल पर चले जाएंगे। दूध विक्रेताओं ने कलेक्टर से इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का मांग की है ताकि उन्हें हो रहे नुकसान से बचाया जा सके।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)