अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने अरविंद सिंह तोमर को शिवपुरी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया

samwad news
0
शिवपुरी: अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन (ABPA) ने शिवपुरी जिले में अपनी नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए अरविंद सिंह तोमर को जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति ABPA के प्रदेश संगठन मंत्री आकाश खरे के निर्देशानुसार और राष्ट्रीय अध्यक्ष  शशि भूषण सिंह की सहमति से की गई है।
जारी किए गए नियुक्ति पत्र के अनुसार, अरविंद तोमर को शिवपुरी जिले की कमान सौंपी गई है। एसोसिएशन ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए निर्देश दिया है कि वह अगले 15 दिनों के भीतर जिला कार्यकारिणी का गठन करें और इसकी सूचना प्रदेश संगठन को दें।
संगठन का यह कदम शिवपुरी जिले में फार्मासिस्टों के हितों को मजबूती से उठाने और संगठन के कार्यों को नई गति प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)