दो घंटे की बारिश बनी किसानों की मुसीबत, खेतों में रखी मक्का की फसल भीगने से हुआ नुकसान

samwad news
0
शिवपुरी। बदरवास विकासखंड के किसानों के लिए शनिवार की रात आफत बनकर आई। रात करीब 3 बजे अचानक हुई तेज बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया।
खतौरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मैघोनाबड़ा, मड़वासा, पीरौठ, बरौदिया, देवरी, खतौरा, रामगढ़, झंडी बहादुरा, तरावाली सहित करीब 20 गांवों में मक्का की फसल को भारी नुकसान हुआ है।

किसानों ने बताया कि फसल को काटकर ट्रेकिंग और हार्वेस्टर से निकाल कर खेतों में सूखने के लिए रखा गया था, तभी अचानक बारिश शुरू हो गई, जिससे मक्का भीग गईं और फसल खराब हो गई।

किसानों का कहना है कि अगर मौसम अगले कुछ दिनों तक खराब रहा, तो नुकसान और बढ़ जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)