पूरणखेड़ी टोल प्लाजा के पास चलती बाइक से गिरने से किशोरी की हुई मौत,पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर

samwad news
0
शिवपुरी-जिले के लुकवासा चौकी चैत्र के अन्तर्गत आने वाले पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास एक चलती बाइक से 17 साल की मंजू की बाइक से गिरने से मौत हो गई। बताया गया किशोरी अपने जीजा और भतीजे के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के ससुराल जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक किशोरी से छूता हुआ निकल गया ट्रक के पास से छूते हुए निकलने के कारण किशोरी चलती बाइक से गिर गई जानकारी के अनुसार आज रविवार की दोपहर कोलारस थाना क्षेत्र के सनवारा गांव का रहने वाला ललित आदिवासी अपने ससुराल, भाटी से अपनी 17 साल की साली मंजू आदिवासी और अपने छोटे बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस लौट रहे थे। ललित ने बताया कि पूरनखेड़ी टोल प्लाजा से लगे राज होटल के पास एक ट्रक उसकी साली मंजू के पैरों को टच करते हुए निकला था। इससे मंजू चलती बाइक से गिर गई थी। घटना के के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया घटना की बाद किशोरी को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया गंभीर चोट लगने के कारण मंजू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)