हातोद में होगा PM जनमन अभियान कार्यक्रम कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शिवपुरी के हितग्राहियों से संवाद

samwad news
0
शिवपुरी-कल 15 जनवरी को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन मन अभियान) के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह को शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस अभियान के तहत शिवपुरी जिले में कई हितग्राहियों को लाभ मिला है। सोमवार को पीएम जनमन अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत हातोद में कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दोपहर 12 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे और हितग्राहियों से संवाद करेंगे। हातोद में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और विभिन्न योजनाओं से जुड़े हितग्राही स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। हितग्राहियों को लाभ वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉल भी रहेंगे। जिसमें विभागों की हितग्राही मूलक योजना की जानकारी दी जाएगी।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना में करीब 32000 सहरिया परिवारों को शामिल किया गया है। 6319 आधार कार्ड, 1279 खाद्यान्न पर्ची, 2080 उज्जवला गैस कनेक्शन और 63000 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 900 किसानों को जोड़ा है। 272 किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन के 1954 खाते खोले गए हैं। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 209 पंजीयन, सुकन्या समृद्धि योजना में 601 और 3000 से अधिक सहरिया लोगों के जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)