अवैध मुरम की खुदाई से परेशान ग्रामीणों ने जिला खनिज अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

samwad news
0
शिवपुरी-खबर शिवपुरी के जिला खनिज अधिकारी के कार्यालय से आ रही है जहां आज दो पंचायत के ग्रामीणों ने मिलकर पंचायत में हो रहे मुरम के अवैध उत्खनन पर रोक लगाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने इस संदर्भ में जिला खनिज अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है साथ ही कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया।
 टोंगरा पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि उनकी गांव में माफियाओं द्वारा अवैध रूप से मुरम का उत्खनन किया जा रहा है। जबकि उन्हें उस जमीन के सरकारी पट्टे मिले हुए थे लेकिन अब उन सरकारी पट्टे की जमीन पर माफियाओं की नजर है। माफिया जेसीबी की मदद से सरकारी पट्टे की जमीन पर बड़े-बड़े गड्ढे कर मुरम का उत्खनन कर रहे हैं। इसके चलते अब जमीन खेती करने लायक भी नहीं बची है 

इधर सुहारा पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच मीना वर्मा के साथ मिलकर जिला खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा से शिकायत दर्ज कराई है सरपंच सहित ग्रामीणों का कहना है कि सर्वे क्रमांक 181 रकवा की एक हेक्टेयर भूमि पर गिरमोरा गांव की रहने वाली मुन्नी बाई आदिवासी के नाम मुरम की खदान आवंटित की गई है। जबकि मुन्नी बाई सुहारा पंचायत से 25 किलोमीटर दूर गिरमोरा गांव की रहने वाली है उक्त मुरम की खदान की लीज गलत तरीके से करवाई गई है इसके अतिरिक्त खदान के पास में ही ग्रामीणों के खेत है साथ ही एक बड़ा तालाब भी है मुरम के खनन से खेती की जमीन सहित तालाब भी प्रभावित होगा इसके लिए तत्काल प्रभाव से उक्त खदान की लीज निरस्त करने सहित मुरम की खुदाई पर रोक लगाए जाने की मांग सरपंच सहित ग्रामीणों द्वारा की गई है। इस मामले में जिला खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा ने मोके का मुआयना कर जांच कराने के बाद कार्यवाही करने की बात कही है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)