छेड़खानी का विरोध किया तो समधन के कुल्हाड़ी से पैर काटे दामाद और उसके भाइयों ने मिलकर पीटा महिला जिला अस्पताल में भर्ती

संवाद न्यूज शिवपुरी ब्यूरो
0


 शिवपुरी - खबर जिला अस्पताल से आ रही है  एक शख्स ने अपनी ही समधन के दोनों पैरों में कुल्हाड़ी मारी,दामाद और उसके दो भाईयों ने भी महिला के साथ मारपीट की महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।



जानकारी के अनुसार घटना रन्नौद थाना क्षेत्र के बैदमउ गांव की है रविवार शाम के समय  शिवपुरी जिले में एक शख्स ने अपनी समधन के दोनों पैर काट दिए। दामाद, उसके दो भाई और समधी ने लाठियों से मारपीट भी की। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।


घायल महिला की बेटी की शादी आरोपी समधी के बेटे के साथ हुई है। दोनों परिवार एक ही गांव में रहते हैं। दो दिन पहले आरोपी ने महिला से छेड़छाड़ कर दी। यह घटना महिला के पति ने भी देख ली। फिर महिला ने भी अपने पति को पूरी बात बता दी। उसके पति ने समधी का विरोध किया, तो वो नाराज हो गया।


महिला के पति का कहना है कि रविवार शाम को मैं और मेरी पत्नी मवेशी को भूसा देने जा रहे थे, तभी समधी, दामाद और दामाद के दो भाई माता मंदिर के पास आ गए। उनके हाथों में कुल्हाड़ी और डंडे थे। समधी ने मेरी पत्नी से कहा कि तुमने बात बताकर अच्छा नहीं किया और उसे पीटना शुरू कर दिया था


मेरा दामाद और उसके दो भाई मुझे पकड़ने दौड़े, लेकिन मैं वहां से जान बचाकर भाग गया। चारों ने मेरी पत्नी के साथ लाठियों से मारपीट की। समधी ने उसके दोनों पैरों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। रन्नौद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)