तेंदुए के हमले से 16 भेड़ों की मौत: 12 भेड़ हुई घायल, पशुपालक का दावा तेंदुए को भागते देखा

samwad news
0

शिवपुरी के गुरुकुदवाया गांव में भेड़ों के बाड़े में घुसकर तेंदुए ने भेड़ों पर हमला बोल दिया। तेंदुए ने हमले में 16 भेड़ों को मौत हो गई। वहीं 12 भेड़ इस हमले से घायल हुईं हैं।

जानकारी के मुताबिक मायापुर थाना क्षेत्र के गुरुकुदवाया गांव में पशुपालक हाकिम पाल के बाड़े में 40 से 50 भेड़े थी। रात करीब दो बजे तेंदुए ने बाड़े में घुसकर भेड़ों पर हमला बोल दिया। कुत्तों के भोकने की आवाज सुनकर हाकिम पाल ने बाड़े में जाकर देखा। जहां उसकी कई भेड़े मरी पड़ी हुईं थी तो कई भेड़ घायल थी।


हाकिम पाल का कहना है कि उसने बाड़े से तेंदुए को भागते हुए देखा था। बता दें सुचना के बाद मौके पर पुलिस सहित वन अमले की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)