रन्नौद - खबर रन्नौद नगर परिषद से आ रही है जहां वार्ड क्रमांक एक से पार्षद एवं रन्नौद मंडल में महामंत्री उमेश उपाध्याय पर ठेकेदार कृष्ण पाल यादव ने लगाए 15 हजार रुपए के पेपर ब्लॉक चोरी करने के आरोप रन्नौद थाने पर आकर कराई एफआईआर
जानकारी के अनुसार कृष्णपाल यादव पुत्र हरीचरण यादव उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 01 कोलारस ने रन्नौद थाने पर आकर जुबानी रिपोर्ट कराई और बताया कि मेरी यदुवंशी कस्ट्रक्शन नाम से कम्पनी है और मैं ठेकेदारी का काम करता हूँ। मुझे नगर परिषद रन्नौद के वार्ड क्र. 01 नेगमा का लगभग 06 माह पूर्व पेवर ब्लाक का टेंडर मिला था मैने वार्ड क्र. 01 नेगमा मे पेवर ब्लाक का काम पूरा करने के बाद मेरे करीबन 1000 पेवर ब्लाक कीमती 15000 रूपये के बचे थे जो मैने नेगमा में काली माता मंदिर के सामने रखवा दिये थे फिर मैं दिनाँक 2.2.2024 को दिन के करीब 1.00 बजे नेगमा में अपने पेवर ब्लाक देखने आया तो वहाँ पर रखे स्थान पर पेवर ब्लाक नही मिले। फिर मैने अपने पेवर ब्लाकों की आसपास तलाश किया पेवर ब्लाक नही मिले फिर मुझे किसी अजात व्यक्ति द्वारा एक वीडियो दी जिसमें मेरे पेवर ब्लाक को नेगमा के पार्षद उमेश उपाध्याय द्वारा ट्राली मे भरवाते हुये नजर आ रहा है।
उक्त वीडियो को मैने पेनड्रायव मे ले लिया है। मेरे पेवर ब्लाक नेगमा के पार्षद उमेश उपाध्याय द्वारा चोरी किये हैं। कृष्ण पाल ने आज थाने पर रिपोर्ट लिखवाई और कार्यवाही की मांग की
हालाकि कृष्णपाल यादव की जुवानी रिपोर्ट पर रन्नौद थाना पुलिस ले धारा 379 पर मामला दर्ज कर लिया है