शिवपुरी- जिले के करैरा तहसील में कल जंगल में करीब 200 गोवंश के शव संदिग्ध हालत में मिले थे। जिसको लेकर आज शिवपुरी में बजरंग दल द्वारा कलेक्ट्रेट में कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सोपा गया है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि करैरा नगर परिषद द्वारा लापारवाही बरती गई है। जहां करैरा नगर परिषद द्वारा गौवंश के शवों को दफनाया नही गया। और उन्हे खुले में जंगल में फेंक दिया गया। इस मामले में आरोपीयों पर कड़ी कार्यवाही हो। एवं शहर में कई मज्जिदों पर अभी भी लाउडस्पीकर पर सुबह अजान बहुत तेज आवाज में की जाती है एवं मास मछली खुले में बेचे जा रहे हैं।
अगर इन मामलों में प्रशासन द्वारा जल्द कार्यवाही नही होती तो बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा।