खेल मैदान की जमीन को पिलाऊ से जोता खिलाड़ियों ने रन्नौद थाने पहुंचकर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत दर्ज करवाई

samwad news
0

शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र में इस रविवार की सुबह, एक स्थानीय गुंडा ने ट्रैक्टर का इस्तेमाल करके सरकारी जमीन को खेल मैदान के रूप में जोत दिया। बताया गया है कि जब गुंडा ने मैदान को जोता, तो गांव के कई बच्चे मैदान में खेल रहे थे। उन्हें डराकर भगा दिया गया। खेल मैदान से भगाए जाने के बाद, गांव के युवाओं ने पैसे इकट्ठे करके एक किराए का वाहन लिया और गुंडे के खिलाफ रन्नौद थाने में शिकायत दर्ज की।

जानकारी के मुताबिक अकाझिरी में पिछले कार्यकाल के सरपंच द्वारा गांव की सरकारी जमीन को खेल मैदान घोषित कर दिया था। तभी बच्चे सहित युवा उक्त जमीन को खेल मैदान के रूप में इस्तेमाल करने लगे थे।

उक्त खेल मैदान की सरकारी जमीन के पास एक तालाब है और वह जमीन भी खेती के लिए उपयुक्त है। खेल मैदान के पास गांव के हरिओम ओझा का खेत है, जिसमें धनिया की फसल उगाई गई है। बताया गया है कि जब बच्चे और युवा खेलते थे, तो उनकी बॉल ओझा के खेत में चली जाती थी, जिससे उसकी धनिया की फसल को नुकसान होता था। इसके कारण हरिओम ओझा ने आज ट्रैक्टर से जमीन को जोत दिया।

जब युवा शिकायत दर्ज करने रन्नौद थाने पहुंचे, तो उन्होंने खेल मैदान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। इस मामले में रन्नौद थाने प्रभारी अरविन्द सिंह चौहान का कहना है कि फसल के नुकसान के कारण हरिओम ओझा ने खेल मैदान की जमीन को जोता। जमीन को पुनः समतल करने के लिए सरपंच से बातचीत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)