भाजपा नेता किशन रावत की शिकायतों के चलते जनपद पंचायत कोलारस के सीईओ आफीसर सिंह गुर्जर का हुआ ट्रांसफर

samwad news
0
कोलारस - खबर जिले के कोलारस जनपद पंचायत से आ रही है जहां कोलारस जनपद पंचायत में पदस्थ ऑफिसर सिंह गुर्जर की भाजपा नेता किशन रावत पडोरा द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर लगातार आवाज उठा रहे थे शिकायतों के चलते आज उनका तबादला जनपद पंचायत खाचरौद जिला उज्जैन में हो गया है

दरअसल इन दिनों कोलारस में जनपद पंचायत सुर्खिया बटौर रही थी। यहां जनपद पंचायत सीईओ शासन के लाखों रूपए को ठिकाने लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड रहे है। दिन व दिन कोलारस जनपद पंचायत अपनी कारगुजारी के चलते सुर्खियों में है। यह लगातार अपने क्षेत्र में सुर्खियां भ्रष्टाचार के चलते बटौरते रहे है। परंतु अब हालात यह हो गई थी कि यह अधिकारी अब अपनी ही सरकार के नेताओ के निशाने पर आ गए थे।

किशन सिंह रावत ने शिकायत करते हुए बताया कि जनपद पंचायत कोलारस द्वारा बिना ग्राम पंचायत बेहटा के ठहराव प्रस्ताव के ही अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब स्वीकृत कर समशान घाट की भूमि (जो कि शासकीय स्कूल के निकट है) में पुराने तालाब को नवीन तालाब दर्शाकर लगभग 7 लाख रूपए की राशि आहरित कर ली है। किशन रावत का आरोप है कि बेहटा ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर योजना के तहत शमशान घाट की भूमि पर जो कि शासकीय स्कूल से लगा हुआ है। यहां तालाब स्वीकृत करने के बाद वहां पुराने तालाब में ही कुछ मिट्टी डलवाकर लाखों रूपए की राशि का भुगतान कर दिया है।

इन्ही तमाम आरोपों के चलते आज कोलारस जनपत सीईओ आफीसर सिंह गुर्जर का ट्रांसफर जनपत पंचायत खाचरोद जिला उज्जैन में हो गया है।

क्या कहना है भाजपा नेता किशन रावत 
जनपद सीईओ कोलारस के ट्रांसफर से संतुष्ट नहीं, उचित कार्रवाई होने तक जंग जारी रहेगी


Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)