जनपद शिक्षा केंद्र बदरवास में आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह बदरबास के लिए गौरवमयी पल: नेहा यादव

samwad news
0
बदरवास - संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य बनाने हेतु 14 जनवरी से 24 मार्च तक देशभर के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक एवं संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।यह आयोजन संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जन्मभूमि अयोध्या में भगवान राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने हेतु किया जा रहा है।इस रामोउत्सव 2024 में काव्य पाठ हेतु दो छात्राओं का चयन काव्य पाठ हेतु किया गया है।विद्यालय की छात्र जानवी कुशवाह जो की यूकेजी में छात्रा है एवं नैंसी परिहार कक्षा 7 में अध्यनरत है ।अपनी प्रस्तुति देंगी इस बाल कवि सम्मेलन के लिए देशभर से बालकवि शामिल होंगे।दोनों छात्रयों को संस्कृत विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा रामोउत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पत्र जारी किया गया है। जनपद शिक्षा केंद्र बदरवास में दोनों छात्रयों के लिए अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव उपस्थिति रही जिला पंचायत अध्यक्ष ने दोनों छात्रायों को सम्मानित किया चयनित छात्रायों को गिफ्ट देकर बुके के साथ सम्मानित किया गया अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा ये गोरांवित करने वाला क्षण है,दोनों ही बेटियों ने बदरवास का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है जो हमें प्रसन्नता का आभास कराता है।बीआरसी अंगद सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस उपलब्धि से हमारा पूरा शिक्षा विभाग फक्र महसूस कर रहा है। इस उम्र में जहां हम मंच पर भी खड़े नहीं हो पाते थे,यूकेजी की छात्रा जिसकी उम्र मात्र 4 वर्ष है उसका इस तरह धारा प्रवाह काव्य पाठ करना अचंभित करने वाला है।इस उपलब्धि के लिए घनश्याम शर्मा संचालक बी टी पब्लिक स्कूल को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई देते हैं।इस सम्मान समारोह में जनपद शिक्षा केंद्र समस्त बीएससी,जन शिक्षक अशासकीय विद्यालय ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र चतुर्वेदी उपस्थित थे एवं शिक्षा विभाग के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।दोनों ही बेटियां 13 मार्च को अपनी प्रस्तुति देकर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे कार्यक्रम में मंच का संचालन भी बदरवास की बेटी नैंसी परिहार करेगी।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)