शिवपुरी - जिले के फिजिकल थाना क्षेत्र की फक्कड और शक्ति कॉलोनी में हुई लाखों रुपए की चोरी का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने चोर के कब्जे से करीब 5 लाख रुपए कीमत का माल बरामद किया है। जबकि चोर ने एक सोने का हार बदौड़ी क्षेत्र के एक नाले में फेंकना बताया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
भोपाल से चोरी करने शिवपुरी आता था चोर
फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि फक्कड और शक्ति कॉलोनी में हुई लाखों रुपए की चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया चोर
अंकित उर्फ फुन्सी ओझा उम्र 28 साल निवासी कटरा मोहल्ला पुरानी शिवपुरी का रहने वाला है। जो पिछले 2 साल से भोपाल में रह रहा था और चोरी की वारदात को अंजाम देने भोपाल से शिवपुरी आता था।फक्कड और शक्ति कॉलोनी में हुई लाखों रुपए की चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने जब बारीकी से जांच की तो आरोपी एक सीसीटीवी कैमरे में नजर आया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार का उसके कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया।