शिवपुरी- जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के ढांड गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आकर किशोर गंभीर रूप घायल हो गया था जिसे झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार अंकुश पुत्र रमेश लोधी उम्र 17 वर्ष निवासी
ढांड की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। यहां आपको बता दे कि इससे पहले अंकुश लोधी के पिता रमेश लोधी की कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद परिवार की जिम्मेदारी अंकुश के कंधों पर थी। अब अंकुश की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो जाने से उसका एक छोटा भाई और बहन बेसहारा हो गए। इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनकर इलाके में शोक की लहर छा गई है।