शिवपुरी - जिले के बैराड़ कस्बे में एक 26 वर्षीय शादीशुदा महिला से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने पति को जान से मारने की धमकी देकर एक साल तक महिला का यौन शोषण किया। परेशान होकर महिला ने अपनी मां को आपबीती बताई।
जिसके बाद घटना की शिकायत बैराड़ थाने में दर्ज कराई गई।
पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
आरोपी घर पर कौन है पीड़िता कोई नहीं,ग्रीन सिग्नल समझ घर में घुसाकर बलात्कार फिर एक साल तक चला यही सिलसिला
जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र के कालामढ़ वार्ड क्रमांक 13 की रहने वाली एक 26 वर्षीय शादीशुदा महिला ने अपनी मां और भाई के साथ बैराड़ थाने पहुंचकर अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले साल फरवरी में मेरे घर पर आरोपी राकेश जाटव आया और मुझसे पूछने लगा कि घर पर कौन है मैंने कहा कि कोई नहीं है सोई मुझे अकेला देखकर राकेश जाटव घर के अंदर आ गया और मेरे साथ जबरन गलत काम (बलात्कार) किया और मुझसे बोला कि यह बात किसी को बताई तो तेरे पति को जान से खत्म कर दूंगा इसलिये मैंने किसी को यह बात नहीं बताई उसके बाद राकेश जाटव मेरे घर आता जाता रहता था और मेरे साथ धमकी देकर गलत काम करता था जब राकेश को पता चला कि मैं शिवपुरी में अपने बच्चों के साथ रहने जा रही हु तो 20 फरवरी 2024 की दोपहर करीव 01.30 बजे की बात है राकेश मेरे घर पर आ गया और मेरे साथ जबरन गलत काम (बलात्कार) किया। उसके बाद मैं अपने मायके आ गई यहां हिम्मत करके मैंने अपनी मां एवं भाई को सारी बात बताई। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।