शिवपुरी पुलिस की स्थाई एवं फरार बारंटियों पर कार्यवाही, पुलिस थाना रन्नौद द्वारा दो वर्ष से फरार स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय किया पेश

संवाद न्यूज शिवपुरी ब्यूरो
0


 शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा आगामी चुनावों एवं त्योहारों के मद्देनजर जिले मे शांति व्यवस्था वनाये रखने एवं अपराधों मे कमी लाने के लिये गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों व बारंटियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक द्वारा त्योहारों मे शांति भंग न हो इसके लिये आरोपियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुये कार्यवाही करने के लिये आदेशित किया गया है । जिसके तारतम्य मे कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना रन्नौद द्वारा स्थाई बारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश करने की कार्यवाही की है । 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस विजय कुमार यादव के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पुलिस थाना रन्नौद अरविन्द सिंह चौहान एवं पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर से स्थाई वारंटी का गिरफ्तार कर कार्यवाही की है । इलाका भ्रमण के दौरान आज मुखविर से सूचना मिली कि स्थाई वारंटी तिलुआ जाटव ग्राम इचौनिया में आदिवासी मोहल्ला में नीम के पेड के नीचे चबूतरा के पास खडा है, मुखविर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम रवाना होकर ग्राम इचौनिया आदिवासी मोहल्ला मे पहुंची जहाँ मुखविर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति खडा दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम तिलुआ पुत्र रामलाल जाटव उम्र 27 साल निवासी ग्राम इचौनिया का होना बताया जिसे माननीय न्यायालय जेएमएफसी महोदय कोलारस के प्रकरण क्र. 614/19 मे जारी स्थाई वारंट से अवगत कराकर समक्ष पंचान विधि प्रक्रिया का पालन करते हुये गिरफ्तार किया गया है । 

 कार्यवाही मे थाना प्रभारी रन्नौद अरविन्द सिंह चौहान , प्रआर ऊधम सिंह भिलाला , आर. 191 वकील गुर्जर , आर. 716 दीपक सिंह तोमर , आर. 930 मंजीत मलिक , आर. 584 गोरेसिंह जादोन , आर. 1086 राजवीर पवैया की सराहनीय भूमिका रही

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)