इस संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रविशंकर कौशल, सउनि प्रकाश सिंह बुनकर प्रआर. कोशलेन्द्र सिंह तोमर प्रआर. राजीव छारी आर. सदन भिलाला आर. हरिशंकर निगम की सराहनीय भूमिका रही ।
पुलिस थाना पोहरी द्वारा 03 वर्ष से फरार स्थाई वारंट को किया गिरफ्तार
May 27, 2024
0
शिवपुरी। जिला पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में पोहरी एस.डी.ओ. पी. सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में जिला शिवपुरी में फरार स्थाई वारंटियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी पोहरी द्वारा अपना मुखविर सूचनातंत्र सक्रिय किया गया । इसी तारतम्य में थाना पोहरी पुलिस द्वारा माननीय जेएमएफसी महोदय न्यायालय पोहरी जिला शिवपुरी के प्रकरण क्र 52/19 धारा 452, 323,324,294, 506,458,34 भादवि में फरार स्थाई वारंटी मिन्चू जाटव पुत्र रमेश जाटव उम्र 30 साल निवासी ग्राम अर्गरा का 2021 से फरार चल रहा था जिसे आज दिनांक 27.05.2024 को ग्राम अर्गरा से गिरफ्तार किया गया है ।
Tags