मधुमक्खियों के झुंड ने किया युवक पर किया हमला: शरीर में सैंकड़ों डंक, अस्पताल में भर्ती

samwad news
0
शिवपुरी। शहर के सिंह निवास में आज सोमवार की सुबह घर के बाहर बैठे एक युवक पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जहाँ युवक को मुश्किल से परिजनों ने मधुमक्खियों के हमले से बचाया, लेकिन मधुमक्खियों के झुंड ने युवक के चेहरे व शरीर में सैंकड़ों डंक मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहाँ युवक को परिजनों द्वारा इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं जहां उसका उपचार जारी हैं।
जानकारी अनुसार घायल युवक के भतीजे अंकित रावत सिंह निवास ने बताया है कि उसके चाचा लल्लू रावत सुबह के समय घर के पास बैठे हुए थे तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जहाँ उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)