खेत में रखे 200 प्लास्टिक पाइप जलकर खाक, खेत मालिक को 2 लाख रुपए का नुकसान, आग लगने का कारण अज्ञात

samwad news
0

शिवपुरी - जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के बछोरा गांव में बुधवार को खेत में आग भड़क गई। आग से खेत में रखे 200 प्लास्टिक पाइप जल गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।

बछोरा गांव के रहने वाले राजेन्द्र धाकड़ के खेत में बुधवार दोपहर आग भड़क गई थी। राजेन्द्र धाकड़ ने बताया कि आग की चपेट में आने से खेत पर रखे प्लास्टिक के 200 पाइप जलकर खाक हो गए। भूसा भी जल गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। आगजनी की इस घटना में उसे करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग किन कारणों से लगी इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)