शिवपुरी: जिले के पिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छिरवाहा गांव के पास पठार रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रहे दूसरे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों युवकों के शवों को निकालकर घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गोविन्द सिंह लोधी पुत्र भगवान सिंह लोधी (उम्र 28 साल) निवासी छिरवाहा और नीलेश पुत्र बारेलाल लोधी (उम्र 30 साल) निवासी सेमरी, छिरवाहा गांव से भौंती कल्टीवेटर लेने जा रहे थे। तभी छिरवाहा गांव के पास पठार रोड पर सामने से आ रहे दूसरे ट्रैक्टर ने उनके ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोविंद लोधी ने 2 दिन पहले ही नया ट्रैक्टर खरीदा था और आज यह हादसा हो गया, जिसमें ट्रैक्टर मालिक और उसके रिश्तेदार की मौत हो गई।