शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना मायापुर द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 200 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर 3 हजार लीटर लहान किया नष्ट ।

samwad news
0

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन मे एवं एसडीओपी अनुभाग पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अबैध शराब के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज मुखविर सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम पिपरौदा उबारी में दविश देने पर घरों के पीछे खेतों पर अबैध शराब की भट्टियां जलती हुई दिखाई दी वहां देशी हाथ भट्टी की शराब बनाई जा रही थी जहां पर दो व्यक्ति नीले रंग के ड्रमो में शराब उतारते दिखे पुलिस को आता देख उक्त दोनो व्यक्ति भट्टी में पानी डालकर एवं शराब उतारने वाले सामान की तोडफोड कर मौके से भाग गये, भागे गये दोनो व्यक्तियों को पुलिस स्टाफ एवं राहगीर साक्षी के द्वारा पहचान लिया गया था जिनमें से एक बंटीराजा पुत्र रज्जू साहब राजा परमार उम्र 26 साल व दूसरा भूपेन्द्र पुत्र जगदीश परमार उम्र 46 साल निवासी पिपरोदा उबारी के थे मौके से एक नीले रंग के ड्रम में 200 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीबन 20000 रुपये की मिलने पर जप्त की गई एवं मौके पर बने गढ्डे जिसमें पुरानी जरजर टंकियों में करीब 3 हजार लीटर कच्चा माल (लहान) गला होना पाया गया जिन्हे नष्ट किया गया। थाना वापसी पर आरोपीगण बन्टी राजा परमार व भूपेन्द्र परमार के विरुद्ध अप.क्र.121/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह, उनि चन्द्रभान सिंह भदौरिया,उनि अजय पटेल,सउनि प्रताप सिंह, सउनि राजेन्द्र शर्मा, सउनि शेख मेहबूब, आरक्षक मुरारीलाल, योगेन्द्र, मनीष, बृजेश की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)