केदारनाथ में शिवपुरी के पैदल यात्री की मौतः फिसलकर पत्थर से टकरा गया था

samwad news
0
शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बैडारी गांव से अपने साथियों के साथ चार धाम यात्रा पर गए एक अधैड की केदारनाथ में फिसलकर गिर जाने से मौत हो गई। इस अधैड का केदारनाथ में ही पीएम कराया जा रहा है। उसके बाद उसके शव को शिवपुरी के लिए रवाना किया जाएगा। अनुमान है कि यह शव गुरूवार तक बैडारी गांव पहुंचेगा। जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार कोलारस तहसील क्षेत्र से करीब 50 लोगों का जत्था 15 मई को केदारनाथ-बद्रीनाथ को रवाना हुआ था। इस जत्थे में बैड़ारी गांव के 56 वर्षीय मज्जू यादव अपनी पत्नी गीता यादव और गांव के दो अन्य दंपति के साथ रवाना हुए थे। जहां मंगलवार को सभी लोग केदारनाथ की चढ़ाई कर रहे थे।

तभी केदारनाथ मंदिर से दो से तीन किलोमीटर पहले मज्जू यादव का पैर फिसल गया और वो सीढ़ियों से नीचे गिर गए। घटना के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टर ने मज्जू यादव को मृत घोषित कर दिया। मज्जू यादव की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची। परिवार सहित गांव में शोक की लहर फैल गई।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)