कोतवाली पुलिस ने भैंसों से भरे ट्रक को पकड़ा: 45 गोवंश बरामद, बूचड़खाने ले जाए जा रहे थे, दो आरोपियों पर मामला दर्ज

samwad news
0

शिवपुरी - की कोतवाली पुलिस ने कठमई क्षेत्र से भैंसों से भरे ट्रक को पकड़ा है। पुलिस ने ट्रक में ठूंस ठूंस कर भरकर बूचड़खाने ले जाई जा रहीं 45 भैंसों को पशु तस्करों से आजाद कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि ट्रक में भैंसों को भरकर आगरा बूचड़खाने के लिए ले जाया जा रहा था।

कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि सूचना के बाद कठमई क्षेत्र के वायपास पर मुखबिर द्वारा मिले MP06GA3679 नंबर वाले ट्रक का इन्तजार किया गया। कुछ देर बाद गुना की ओर से ट्रक MP06GA3679 आया था। लेकिन पुलिस को देख ड्राइवर मौके से भाग खड़ा हुआ। जबकि पुलिस ने ट्रक में सवार एक युवक को पकड़ लिया था। ट्रक की तलाशी में ट्रक में क्रूरता से 45 भैसों को भरा गया था।

पूछताछ में पकडे गए आरोपी ने अपना नाम गोलू खटीक पुत्र पप्पू खटीक उम्र 24 साल, निवासी कैंची कारखाने के पास कर्नेल गंज गुना और भागे हुए ड्राइवर व ट्रक मालिक का नाम साजिद खान निवासी बताया था। पुलिस ने ट्रक जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)