पुलिस ने खुले में शराब पी रहे शराबियों को खदेड़ा, परेशान लोगों ने की थी थानेदार से शिकायत

samwad news
0

शिवपुरी - शहर की देहात थाना पुलिस ने मंगलवार की रात खुले में शराब पी रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस द्वारा की गई एकाएक इस कार्रवाई से शराबियों में हड़कंप मच गया । देहात पुलिस की इस मुहिम की लोगों ने सराहना की जिनके घर-दफ्तर के आसपास शराबी खुले में बैठकर शराब पीते हैं। बता दें शराबियों से परेशान लोगों ने देहात थाना प्रभारी से इसकी शिकायतें दर्ज कराई थी।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात देहात थाना पुलिस नीलघर चौराहा और झांसी तिराहा की शराब की दुकानों पर पहुंची थी। जहां पुलिस को शराब की दुकान के बाहर और आस-पास शराब पीते हुए लोग मिले थे। कई शराबी खुले में बैठकर जाम छलका रहे थे। जिन्हें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खदेड़ दिया था। इसके अलावा पुलिस ने अन्य स्थानों पर भी खुले में बैठकर शराब पी रहे सुराप्रेमियों को भगाया।
देहात थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई ने बताया कि क्षेत्र से खुले में शराब पीना और गाली-गलौज कर माहौल खराब करने की शिकायतें मिली थी। इसके बाद यह कार्रवाई की थी। अभी फिलहाल शराब पी रहे लोगों को मौके से भगाया है ऐसे अगर दुबारा लोग खुले में शराब पीते मिले तो उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)