प्रोपलीन गैस से भरा टैंकर पलटाः गैस रिसाव के कारण पुलिस ने 4 लेन हाईवे की एक लाइन पर आवागमन चालू किया

samwad news
0
शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के डंगा काली पहाड़ी गांव के पास आज सोमवार की शाम फोरलेन हाइवे पर एक गैस टैंकर पलट गया। गैस टैंकर के पलट जाने के बाद टैंकर से लगातार गैस का रिसाव होने लगा। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। इसके चलते करैरा पुलिस ने एहतियात के तौर पर फोरलेन की दोनों पटरियों पर ट्रैफिक रोक दिया गया था। जिसके बाद करीब रात 9.30 बजे एक तरफ से वाहनों के आवागमन को बहाल कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक़ टैंकर उत्तर प्रदेश के दिवियापुर के पाता प्लांट गैस भरकर से गुजरात की ओर जा रहा था। इसी दौरान गैस टैंकर करैरा थाना क्षेत्र डंगा काली पहाड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर से लगातार गैस रिसाव की सूचना मिलते ही करैरा पुलिस ने फिलहाल हाइवे की दोनों पट्टियों पर आवागमन को रोक दिया।
इस घटना में टैंकर का ड्राइवर भीम सिंह पुत्र देवी सिंह (35) निवासी आजमगढ़ घायल हुआ हैं। जिसे उपचार के लिए करैरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैस टैंकर के ड्राइवर भीम सिंह ने बताया कि में प्रोपलीन गैस भरी हुई थी। टैंकर कार को बचाने के फेर में पलट गया था। जो लगातार लीक हो रही है। गैस रिसाव को बंद करने का उसके पास कोई उपकरण नहीं है।

मौके पर मौजूद करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि टैंकर से लगातार गैस का तेज रिसाव हो रहा हैं। इसके चलते हाइवे के दोनों पट्टियों पर आवागवन पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ गेल इंडिया के अधिकारियों को सूचना दे दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)