शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र मायापुर गांव में शराब ठेकेदार महेश राय के दफ्तर में अज्ञात कारणों के चलते आग भड़क गई। जिस मकान में आग भड़की उस मकान में शराब ठेकेदार के कर्मचारी निवास कर शराब की दुकानों का संचालन करवाते थे जहाँ आग की सूचना लगते ही मायापुर थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर जैसे-तैसे क़ाबू पाया। इस आगजनी की घटना से शराब ठेकेदार के दफ्तर में रखे दस्तावेज, फर्नीचर, कर्मचारियों के पहनने व ओढ़ने के कपडे सहित खाने-पीने की सामग्री जलकर खाक हो गई। जबकि आग की लपटों से पूरा मकान झुलस चुका है।