भीषण गर्मी के चलते बेजुबान पक्षियों की सेवा के लिए भाविप शाखा शिवपुरी के द्वारा किया गया संकोरो का वितरण

samwad news
0
शिवपुरी। जैसा की हम सब जानते है इन दिनों देश भर में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए शहर की समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा बेजुबान पक्षियों की सेवा के लिए संकोरे का वितरण किया गया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट शैलेन्द्र समाधिया व पुनीत जैन सहित संस्था की जनरल मीटिंग के सदस्यगण विपिन शर्मा, राजकुमार बिन्दल, संजीव जैन, सतीश शर्मा, गोपालकृष्ण बंसल, सुकेश मित्तल, भानु बंसल, मनीष हरियाणी, गोपाल सिंघल आदि भी मौजूद रहे जिन्होने मिलकर इस कार्य में सहयोग प्रदान किया गया। 

इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने मिलकर पक्षियों की सेवा का ना केवल संकल्प लिया बल्कि अपने-अपने घर, आंगन व बगीचों में लगे हुए पेड़ों पर भी इन संकोरों को टांग दिया गया ताकि बेजुबान पक्षी के लिए यहां दाना-पानी की समुचित व्यवस्था मिल सके। इसके साथ ही संस्था के द्वारा आमजन से भी अपील की गई है कि मानव शरीर के साथ- साथ बेजुबान पक्षियों की सेवा के लिए भी आमजन आगे जाए और अपनी-अपनी ओर से अपने घर, आंगन, बाग-बगीचों आदि स्थानों पर दाना-पानी के संकोरे जरूर लगाए ताकि पक्षियों के लिए भी पीने का पानी और दाने की व्यवस्था में सभी जन सहभागी बनें। भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के इस दाना-पानी के रूप में वितरित किए जाने वाले संकोरे वितरण अभियान के सफल आयोजन संस्था सचिव पुनीत जैन के द्वारा आभार व्यक्त किया गया

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)