शार्ट सर्किट से बेकरी में लगी आग: एक लाख का नुकसान, लोगों की मदद से पाया काबू

samwad news
0

शिवपुरी - शहर के पुराने प्राइवेट बस स्टैंड पर स्थित एक बेकरी की दुकान में मंगलवार की रात शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क गई। बेकरी संचालक रविन्द्र सिंह बत्रा ने बताया कि रात साढ़े तीन बजे कुछ लोगों ने घर पहुंचकर दुकान से धुआं निकलने की सूचना दी थी। दुकान पर पहुंचकर देखा तो दुकान के भीतर आग लगी हुई थी, जिसे मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बुझा लिया गया था।

आग लगने से दुकान में रखा खाने-पीने का सामान जल गया, जिससे बेकरी संचालक को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। रविन्द्र सिंह का कहना है कि दुकान के पीछे बिजली के खंबे में शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिसके कारण संभवतः दुकान में आग भड़क गई।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)