पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार किया: कट्टा और कारतूस बरामद

samwad news
0

शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर दो लूट की वारदातों को कार सवार बदमाशों ने कट्टे की नोक पर अंजाम दिया था। पुलिस ने आज लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट की वारदात के समय उपयोग में लाई गई कार और कट्टा कारतूस जब्त कर चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए सभी आरोपी गुना जिले के रहने वाले हैं। सभी आरोपी 18 से 21 साल के हैं। जिन्होंने हाल ही में अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लूट का खेल शुरू किया था।

एक ही पैटर्न पर बदमाशों ने दी थीं लूट की वारदात

जानकारी के मुताबिक़ 26 मई को सुभासपुरा थाना क्षेत्र के गुनाया गांव का रहने बाला 26 साल का उत्तम आदिवासी पुत्र रामदयाल आदिवासी ने सुभाषपुरा थाना में पहुंचकर लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। उत्तम ने पुलिस को बताया था कि वह गांव से भानगढ़ तिराहे पर सुभाषपुरा जाने के सवारी वाहन का इंतजार कर रहा था। इस बीच एक कार में उसे बैठा लिया गया था। कार में चार लोग बैठे हुए थे। कार में बैठते ही कार की पिछली सीट पर बैठे दो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था। इसके बाद कार की अगली सीट पर बैठे बदमाश ने उसके पेट पर कट्टा लगा दिया था। उसके जेब में रखे 5 हजार रूपये और मोबाईल छीन लिया गया था। कुछ दूरी पर चलने के बाद उसे सूनसान जगह अमर नाले के पास कार से उतारकर बदमाश मोके से निकल गए थे।

इसी प्रकार से दूसरी लूट की वारदात की शिकायत सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के सेबड़ा गांव का रहने 36 वर्षीय वीरू आदिवासी पुत्र मिश्री लाल धाकड़ ने दर्ज कराई थी। वीरू धाकड़ ने पुलिस को बताया कि वह पिपरसमा मंडी में प्याज के भाव की जानकारी लेने के बाद बापस फोरलेन हाईवे के पिपरसमा चौराहे पर पहुंचा था।

वह सेवड़ा जाने के लिए सवारी वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान ग्वालियर की ओर जा रही कार में उसे बैठा लिया था। काफी दूर निकलने के बाद कार की पिछली सीट पर बैठे दो बदनाशों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। इसके बाद कार की अगली सीट पर बैठे बदमाश ने उसके पेट पर कट्टा लगा दिया था। उसके जेब में रखे 6 हजार रूपये और मोबाईल छीन लिया गया था। इसके बाद उसे भानगढ़ तिराहे पर कार से उतारकर बदमाश मौके से निकल गए थे।

मोबाइल की सिम निकाल कर पीड़ितों को दे देते थे बदमाश

दो लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद छीने गए मोबाइल से सिम निकालकर बदमाशों ने पीड़ितों को ही सौंप दी थी। इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई थी। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल के साथ बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान को भी बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया था।

आज इस मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी संजय चतुर्वेदी ने बताया कि दो लूटों की वारदात के बाद पुलिस लगातार साइवर की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। आज पुलिस को सूचना मिली थी। कार सवार बदमाश फिर से लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए निकले है।

सूचना के बाद पुलिस टीम ने कार का पीछा किया था। जहां बदमाशों को पुलिस के पीछा करने की भनक लग गई थी। पीछा करते वक्त बदमाशों ने अपनी कार को सुलतानगढ़ वाटर फॉल की ओर जंगल में कूदा दी थी। जंगल में पीछा करते समय बदमाशों की कार फंस गई थी। इसके बाद बदमाशों को पकड़ लिया गया था।

दूसरी कार की नंबर प्लेट का कर रहे थे इस्तेमाल

बता दें कि बदमाशों को ट्रेस करने में लगी पुलिस के हाथ कार का (MP07CH1738) लगा था। जब पुलिस ने कार मालिक से संपर्क किया तो कार मालिक भिंड का रहने वाला प्रिंस पाठक निकला। पुलिस पड़ताल में पता चला कि प्रिंस की कार उसके गेराज में खड़ी है। जिस कार से बदमाश लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। उस कार पर बदमाशों ने फर्जी नंबर लगा रखा था।

पुलिस ने बदमाशों के पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा व 315 बोर के 02 जिन्दा राउंड, अट्ठाइस सौ रुपए, कार और लुटे मोबाइल को जब्त कर लिया है। बता दें कि चारों बदमाशों ने लूटे हुए मोबाइलों को गुना के रहने बाले नाम के दुकानदार को बेच दिए थे। पुलिस ने दुकानदार को भी इस मामले में आरोपी बनाया है। पुलिस ने गुना जिले रहने बाले अभिषेक मीणा पुत्र उधम सिंह मीणा (21) निवासी विशादपुर थाना चाचोडा जिला गुना, विधान नामदेव पुत्र सुनील नामदेव (19) निवासी पायगा मोहल्ला कुभंराज थाना कुभंराज जिला गुना, कुलदीप मीणा पुत्र सुदंर सिंह मीणा (21) निवासी कुभंराज जिला गुना, कृष्ण कुमार उर्फ सीनू पुत्र कल्याण सिंह विश्वकर्मा (19) निवासी कुभंराज थाना कुभंराज जिला गुना को गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं पुलिस ने मोबाइल खरीदने बाले नीतेश मीणा पुत्र सागर सिंह मीणा (18) निवासी कुंभराज थाना कुंभराज जिला गुना को भी आरोपी बनाया हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)