शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पड़ोरा गांव में एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उसे कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। यहां युवक पत्नी अपने पति की हालत को देख गिरकर बेहोश हो गई थी। युवक की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
युवक का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। जानकारी के मुताबिक, पड़ोरा गांव के रहने बाले 35 वर्षीय मोहर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह कुशवाह ने अपने घर जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। इसके बाद परिजन मोहर सिंह को कोलारस के अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
जहां डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की हालत नाजुक थी। उसने शायद सल्फास खा लिया था। प्राथमिक इलाज के बाद मोहर सिंह को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गौरतलब है कि मोहर सिंह ने सुसाइड करने का प्रयास किन कारणों से किया। इसका पता फिलहाल नहीं लग सका हैं।