@राहुल जैन रूद्र शिवपुरी। खबर शिवपुरी के जिला अस्पताल से निकलकर आ रही है जहाँ भीषण गर्मी से मरीजों का बुरा हाल हुआ पड़ा है बात करे हम जिला अस्पताल के ट्रॉमा ICU की जहाँ AC सिर्फ शो पीस में लगे हुए है यहां के आईसीयू में लगे एसी बंद होने के चलते मरीजों और परिजनों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है. भीषण गर्मी के चलते शिवपुरी में इन दिनों 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तापमान चल रहा है, गर्मी के भारी प्रकोप से सभी का जीवन अस्त व्यस्त है. इस गर्मी में गंभीर रूप से बीमार लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिए ज़ब आईसीयू में रखा जाता है, तो मरीजों का वहा भी गर्मी से बुरा हाल है आईसीयू जैसे संवेदनशील वार्ड में भर्ती मरीजों को हफ्ते से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इस वार्ड में लगे सभी एयर कंडीशन बंद (AC Stopped) हैं, मरीज और उनके परिजन बेहाल हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने आईसीयू वार्ड में मरीजों के लिए सिर्फ पंखे तक की व्यवस्था मुहिया कराई है जबकि वही स्टॉफ नर्सिंग स्टेशन के लिए ब्रांड न्यू दो दो AC की सुबिधा होती है।
बता दें कि जब मरीज अस्पताल में भर्ती होता है तब भर्ती होने के बाद उसकी देखभाल का सारा प्रबंध अस्पताल प्रबंधन को ही कराना होता है, लेकिन अब तक अस्पताल प्रबंधन ने भीषण गर्मी से राहत के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया.
ICU में नहीं आती है हवा
बता दें कि किसी भी अस्पताल के आईसीयू को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि उसमें बाहरी जर्म्स ना आ सके और मरीज बेहतर तरीके से जल्दी स्वस्थ हो सके. इसीलिए आईसीयू को पूरी तरह से पैक रखा जाता है. आईसीयू को ठंडा रखने के लिए AC होना अनिवार्य है ताकि मरीज जल्दी स्वस्थ हो सके, अस्पताल प्रबंधन की अनियमित सेवाओं से मरीज बहुत ज्यादा परेशान होते हुए दिख रहे हैं. मरीज वैसे तो अपना उपचार कराने के लिए अस्पताल में भर्ती होते है लेकिन अब इस भीषण गर्मी के बीच उन्हें और भी ज्यादा मानसिक और शारीरिक समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है. यहां पर मरीजों के साथ-साथ उनके परिजन भी बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं और गर्मी का सामना कर रहे हैं.
इस समय शिवपुरी ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में भारी गर्मी से लोग बेहाल हैं सभी जिलों का टेम्परेचर पिछली गर्मी से कई गुना ज्यादा बढ़ गया हैं। इसी के साथ ही अगर हम बात करें शिवपुरी शहर की तो आज का यहां का टेम्परेचर लगभग 45 से 46 डिग्री होगा। और वहीं इस भारी गर्मी के कारण लोग काफी परेशान हो रहे हैं। शिवपुरी के जिला अस्पताल की तो वहां पर लोग इस गर्मी से बेहाल हैं, और इसके साथ ही वह अपने मरीजों का इलाज करवाने जिला अस्पताल लेकर आये हैं जिला अस्पताल में जो सरकार की ओर से व्यवस्था मरीजों और उनके परिजनों को मिलनी चाहिए थी वो अभी जिला अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं। और मरीज और परिजन दोनों ही काफी परेशान हैं। शिवपुरी जिले के सरकारी अस्पताल जहां पर पानी की बूंद बूंद के लिए लोग परेशान हो रहे हैं।
उन्हें अपनी प्यास बुझाने के लिए अस्पताल की तीसरी मंजिल विल्डिंग से नीचे उतरकर बोतलों से पानी भरने आना पड़ रहा हैं। अस्पताल की पूरी बिल्डिंग में पानी की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं हैं, और अस्पताल के मंदिर के पास शाम को अपनी बोतलों में पानी भरने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई हैं। इस भारी गर्मी में मरीज भी काफी परेशान हैं उन्हें भी पानी पीने के लिए अपने परिजनों का इंतजार करना पड़ता हैं कि कब हमारे घरवाले अस्पातल के नीचे से पानी भरकर लेकर आये और हम कब अपनी प्यास बुझाये। और इसी कारण अस्पताल में मरीज सही होने की वजह बीमार पड़ रहे हैं क्योंकि इस समय हमारी बॉडी में सबसे ज्यादा पानी की आवश्यकता होती हैं। और वहीं उन्हें समय पर नहीं मिल रहा हैं। और इस भारी भरकम तापमान में मरीजों के साथ उनके परिजन भी बीमार पड़ सकते हैं।
प्रबंधक ने झाड़ा अपना पल्ला
संवाद न्यूज के जिला ब्यूरो राहुल जैन रूद्र ने जब अस्पताल के प्रभारी अधिकारी सिविल सर्जन बी .एल यादव से जब इस मामले को लेकर बात की तो डॉ बी. एल यादव ने कहा कि हमारा ICU वार्ड नहीं वो केवल ऑब्जेर्वेशन जैसी सेवाओं के लिए बनाया गया है फिर भी वहा जो भी AC लगे है वो सभी AC चालू है लेकिन जब संवाद न्यूज के जिला ब्यूरो द्वारा धरातल पर स्थित देखी तो वहा लगे सभी AC सिर्फ शो पीस में लगे हुए है वही ज़ब नर्सिंग स्टेशन में बैठी नर्सिंग स्टॉफ से इस बिषय पर बात करना चाही तो उन्होंने बताया की हमारे यहां जो AC लगे हुए है वो चालू नहीं है और ना ही वह चलते