शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास से मिल रही है जहाँ गुरुवार को किसानों के हक का खाद शासकीय तंत्र की मिलीभगत से सरकारी गोदाम की जगह निजी गोदाम में खाली ही रहा था। ट्रक को किसानों ने पकड़ लिया, जिसके बाद ट्रक को वापिस सरकारी गोदाम तक लाया गया। ट्रक चालक करण सिंह का कहना था कि वह ट्रक को सरकारी गोदाम की तरफ लेकर गया वहां एक व्यक्ति आया और उसने बताया कि वह आपरेटर है।
यह ट्रक इस गोदाम में नहीं बल्कि दूसरे गोदाम में खाली होना है। इसके बाद वह ट्रक को प्रायवेट गोदाम में लेकर आया था। सरकारी खाद प्रायवेट गोदाम में खाली होने की सूचना किसी किसान को लग गई तो किसान सरकारी गोदाम पर से प्रायवेट गोदाम पर आए तो वहां ट्रक गोदाम के अंदर लगा हुआ था और उसमें से खाद के कट्टे उतारे जा रहे थे। किसानों के हंगामे के बाद उक्त ट्रक को वापस सरकारी गोदाम पर लाया गया। किसानों का कहना है कि जिस गोदाम में ट्रक को खाली किया जा रहा था वह गोदाम किसी हितशरण चौधरी नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है।
इस मामले में जब कोलारस एसडीएम बिरजेंद्र यादव से बात की गई तो उनका कहना था कि यह मामला मेरे संज्ञान में ही नहीं है। मैं तहसीलदार से पता करता हूं। बदरवास के गोदाम प्रभारी अववेश धाकड़ का कहना है कि इसे लेकर हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है।