एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की बैठक सम्पन्न: जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

samwad news
0
शिवपुरी - पत्रकारों के हितों में विगत कई वर्षों से लगातार कार्य करते आ रहे संगठन एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राधाबल्लभ शारदा एवं मार्गदर्शक अजय शर्मा, गुरुशरण शर्मा के निर्देशन में शिवपुरी इकाई के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह रघुवंशी (जीतू) द्वारा बुधवार 22 मई को शाम 6 बजे एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला ईकाई शिवपुरी की बैठक जिला कार्यालय शंकर कॉलोनी राजेश्वरी रोड पर आयोजित की गई। जिसमे एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के सदस्यता अभियान को जिलें एवं सभी ब्लॉकों में अनवरत रूप से जारी रखने तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से पत्रकारों के हितों के लिए सरकार से विभिन्न मांगों को लेकर सभी पत्रकार साथियों से बैठक में चर्चाएं की।
एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ईकाई शिवपुरी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने अपनी जिला कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें संरक्षक के पद पर वरिष्ठ पत्रकार सौरभ दुबे और योगेन्द्र जैन (बंटी) जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राठौर, केदार सिंह गोलिया, सतेंद्र उपाध्याय, सुश्री शुभ्रा शर्मा, जिला महासचिव मणिका शर्मा, जिला सचिव प्रमोद श्रीवास्तव,नीरज कुमार छोटू, कार्यालय प्रभारी विकास दंडोतिया, जिला मीडिया प्रभारी विनय धौलपुरिया,जिला कोषाध्यक्ष मनीषा वर्मा , जिला कार्यकारिणी सदस्य वीरेन्द्र चौधरी, बंटी धाकड़ एवं नवीन सदस्य राहुल जैन रुद्र , नीरज अवस्थी ,गौरव गुप्ता , कुलदीप आर्य , जितेन्द्र सेन , श्रीमती लक्ष्मी गर्ग, श्रीमती बन्दना गुप्ता कमल सिंह केवट , अनुराग कटारे , राहुल धाकड़ , गोपेश लोधी आदि पत्रकार गण उपस्थित रहे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)