जिले में अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध कार्रवाई, कई वाहन जब्त

Rudra jain
0
शिवपुरी। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में पिछोर, करैरा एवं नरवर में अवैध रेत खनन के विरुद्ध कार्रवाई कर वाहन जप्त किए गए हैं। पिछोर तहसील में एसडीएम तथा एसडीओपी की टीम ने जांच के दौरान जंगीपुर में रेत का उत्खनन कर रही पनडुब्बी का इंजन जब्त किया। नया चौराहा की बुधना नदी पर अवैध रेत से भरे ट्रक को जब्त किया गया। साथ ही भाँती की पारोंच नदी का निरीक्षण किया। वहां रेत का भारी मात्रा में उत्खनन मिला। वहां पनडुब्बी से रेत एकत्रित कर स्टॉक की जा रही थी। वहां से 500 घनमीटर रेत जब्त की गई। इसी क्रम में खनियाधाना तहसील में अवैध रूप से रेत परिवहन करते 1 डंपर व 1 ट्रैक्टर पर कार्रवाई की गई। करैरा एसडीएम अजय शर्मा ने ग्राम दबरा सानी में रेत से भरा डंपर क्र. एमपी 07 एचबी 7267 जब्त कर सुनारी चौकी में, नरवर तहसील के ग्राम चितारी में अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर जब्त कर सीहोर थाने में रखवाया। ग्राम बघेदरी में एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। ओवरलोड रेत, फर्सी पत्थर का परिवहन कर रहे 3 डंपर व ट्रक जब्त कर बैराड़ थाने में रखवाए। पोहरी में अवैध रूप से शासकीय भूमि से मिट्टी का उत्खनन करने पर जेसीबी जब्त की गई। बामोर में 2 डंपर जब्त कर थाने में रखवाए गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)