दो सांडों की लड़ाई की चपेट में आया बिजलीकर्मी: घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टर ने बताया पसली में फ्रेक्चर

Rudra jain
0
शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे में दो सांडों की आपस में भिड़ंत की चपेट में आने से एक बिजली विभाग का मीटर रीडर गंभीर रूप से घायल हो गया। जहाँ घायल को उपचार के लिए कोलारस कस्बे के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। यहां डॉक्टरों ने मीटर रीडर की पसली में फ्रेक्चर बताया है।

जानकारी के अनुसार रन्नौद थाना क्षेत्र के अकोदा गांव का रहने बाला 27 साल का प्रदीप लोधी कोलारस में बिजली विभाग में मीटर रीडर के पद पर पदस्थ है। कल प्रदीप लोधी बिजली बिल की बसूली के लिए कोलारस थाने के पीछे शिव शक्ति गार्डन के पास पहुंचा हुआ था। इसी दौरान दो सांडों के बीच आपस में युद्ध छिड़ा हुआ था। तभी दोनों सांड लड़ते हुए आए और प्रदीप को अपनी चपेट में ले लिया। सांडों ने प्रदीप को अपने पैरों से कुचल दिया। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बचाया। घायल मीटर रीडर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उसकी पसली में फ्रैक्चर बताया है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)