प्रशासन की कार्रवाई से नाराज सतनवाड़ा के दुकानदार बोले- यह सौतेली कार्यवाही

samwad news
0
शिवपुरी जिले के सतनवाडा में प्रशासन ने 16 मई को सतनवाडा नरवर चौराहे पर पुहचकर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर दुकान को जमीदोज कर दिया था । प्रशासन द्वारा हुई इस कार्यवाही पर दुकान मालिक ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही में सौतेला व्यवहार बताते हुए कहा की कस्बे में अन्य जगहों पर पसरे हुए अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर नहीं चलाया जबकि एक ही दुकान को टारगेट कर जिम्मेदारों ने अतिक्रमण की कार्यवाही की है । यहां तक की दुकान मलिक ने बताया की प्रशासन द्वारा दुकान पर चलायें गए बुलडोजर  से दुकान के अंदर रखी समाग्री तहस-नहस हुई है । साथ ही उनका करीब 7 लाख रूपयों का नुक़सान हुआ है । जिसकी शिकायत दुकान मलिक ने शिवपुरी कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर की है ।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)