प्रेमी की हत्या: प्रेमिका ने मामा के साथ मिलकर रची साजिश, आरोपी गिरफ्तार

samwad news
0

शिवपुरी में प्रेम संबंधों की गुत्थी सुलझी: प्रेमिका और मुंह बोले मामा ने रची थी हत्या की साजिश

शिवपुरी - 26 मई की दोपहर शिवपुरी जिले के कोतवाली क्षेत्र के पिपरसमा अंडर ब्रिज के पास 42 वर्षीय बासुदेव धाकड़ की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस अंधे कत्ल के पीछे बासुदेव की प्रेमिका और उसके मुंह बोले मामा की साजिश थी।

प्रेमिका से शादी का दबाव

बासुदेव धाकड़ अपनी 25 साल की प्रेमिका रामबाई धाकड़ से शादी करना चाहता था। लेकिन रामबाई, जो बासुदेव के पैसों से ऐश कर रही थी, अपनी उम्र से 17 साल बड़े बासुदेव से शादी नहीं करना चाहती थी। जब बासुदेव ने उसे बदनाम करना शुरू कर दिया, तो रामबाई ने अपने मुंह बोले मामा रूप सिंह धाकड़ के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच दी।

पांच साल का रिश्ता

बासुदेव, जो रातौर गांव का निवासी था, पांच साल पहले शहर के माधव नगर में आकर बस गया था। वहीं उसकी मुलाकात रामबाई से हुई थी, जो तेंदुए थाना क्षेत्र के डेहरवारा गांव की निवासी थी और पढ़ाई के लिए माधव नगर में रह रही थी। दोनों के बीच करीबी रिश्ते बन गए थे, और रामबाई उसे अपने हाथों से शराब तक पिलाती थी।

खर्चे और उधारी का विवाद

26 मई को बासुदेव की लाश पिपरसमा अंडर ब्रिज के पास मिली। उसे चाकू मारकर बेरहमी से मारा गया था। परिजनों का कहना था कि बासुदेव ने रामबाई के लिए अपने घर का ट्रैक्टर बेच दिया था और उसे चार से पांच लाख रुपये नगद भी दिए थे। हत्या की रात बासुदेव ने अपने भतीजे को बताया था कि वह रामबाई के साथ शराब पी रहा है और पैसे लेकर ही लौटेगा। बासुदेव ने रामबाई से अपने पैसे मांगे थे, जिससे नाराज होकर रामबाई ने उसकी हत्या की योजना बनाई।

हत्या की साजिश

रामबाई और रूप सिंह ने 25 मई की रात बासुदेव को शराब पिलाई और एकांत में ले जाकर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू, बाइक और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।

पुलिस की कार्यवाही

इस मामले के खुलासे में कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे और उनकी टीम, जिसमें उप निरीक्षक सुमित शर्मा, दीपक पालिया, भूपेंद्र परमार, महेंद्र कुशवाह, आविद खांन, गजेंद्र सिंह परिहार, नरेश यादव, रघुवीर पाल, विकाश चौहान, भानवती मरावी, भोले सिंह राजावत, अजीत सिंह, भूपेन्द्र यादव, शिवांशु यादव, अजय यादव, सुमित सेंगर, राहुल, रश्मि भार्गव और अंजली राजपूत शामिल थे, ने विशेष भूमिका निभाई।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)