शासकीय शिक्षक के सूने मकान में चोरी
शिवपुरी - जिले के कोलारस कस्बे में शासकीय शिक्षक केशव सिंह यादव के सूने मकान में चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने ताले तोड़कर घर से नकदी और जेवरात चुरा लिए। शिक्षक ने कोलारस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
केशव सिंह यादव ने बताया कि वह सेजवारा गांव में शासकीय शिक्षक हैं और उनके गांव में हनुमान मंदिर पर राम कथा का आयोजन चल रहा था। इस कारण वह अपने परिवार के साथ चार दिन पहले गांव चले गए थे। इस दौरान उनका भांजा मकान में रुका था, लेकिन बुधवार को राम कथा के लिए सामग्री लेने कोलारस जाने के बाद मकान सूना हो गया था।
आज जब उनका भांजा कोलारस वापस आया, तो उसने देखा कि मकान के ताले टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा हुआ था। चोरी के सामान की पूरी जानकारी उनकी पत्नी को है, और राम कथा के भंडारे के बाद पुलिस को सूचित किया जाएगा।