पोहरी में अवैध रेत परिवहन के दौरान एक डम्फर और दो ट्रक किए जप्त

Rudra jain
0
शिवपुरी। जिले में चल रहे अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा लगातार भ्रमण कर कार्यवाही की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी पोहरी मोतीलाल अहिरवार के मार्गदर्शन में गतदिवस अनुविभाग पोहरी में अवैध खनिज परिवहन पर छापामार कार्यवाही के दौरान वाहनों को जप्त कर थानों की अभिरक्षा में रखवाये गए।
कार्यवाही के दौरान एक डम्पर रेत का अवैध उत्खनन कर क्षमता से अधिक ओवरलोड कर परिवहन करते हुए जप्त कर मय रेत थाना बैराड एवं दो ट्रक क्षमता से अधिक ओवरलोड कर परिवहन करते हुए बैराड से टोडा गांव रोड से जप्त कर मय फर्सी, पत्थर के पुलिस थाना बैराड की अभिरक्षा में रखवाये गए। थानों की अभिरक्षा में रखे गए वाहन एमपी 07 एचबी 7752, एमपी 07 एचसी 2725 एवं एमपी 07 एचबी 4191 है। उक्त कार्यवाही तहसीलदार बैराड़ दृगपाल सिंह बैस, नायब तहसीलदार बैराड़ ब्रजेश कुमार शर्मा ने टीम के साथ मिलकर की।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)