दुष्कर्म के आरोपी का मकान जमींदोजः अतिक्रमण में बने पक्के मकान को जेसीबी चलाकर ढहाया गया

samwad news
0
अशोक नगर - 22 साल की युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी के घर पर बुल्डोजर चला दिया गया। मौके पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे। नगरपालिका की जेसीबी चलाकर जमींदोज किया गया। जिस समय टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची आरोपी के घर ताला लटका हुआ मिला। जिसे पुलिस ने खोलकर उसके अंदर से नगर पालिका की टीम ने सामान को बाहर निकाला इसके बाद कार्रवाई की गई।

इस दौरान एसडीएम अनिल बनवारिया, तहसीलदार शालिनी भार्गव, एसडीओपी विवेक शर्मा, दो थानों के थाना प्रभारी मौके पर मौजूद रहे। आरोपी का एक मंजिल पूरा मकान बना हुआ है जबकि दूसरी मंजिल पर एक टीन सेट था। आरोपी का 20 बाई 30 का मकान बना हुआ था। तोड़ने की कार्रवाई से पहले बेदखली का नोटिस चस्पा किया था।
एसडीएम अनिल बनवारिया ने बताया कि इन आरोपियों ने जो घटना की थी वह शर्मनाक थी। जिले में जो सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है उनमें इनकी शिकायत हुई थी की दरगाह माफी की जमीन पर मकान बना हुआ है। इसकी विधिवत जांच कराई गई और बेदखली का आदेश पारित कर चस्पा किया गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)