मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर ना होने के चलते कई समय से बंद पड़ा अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर फिर से हुआ चालू: मरीजों एवं गर्भवतियों को मिलेगी राहत

Rudra jain
0

 

@राहुल जैन रूद्र शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिवपुरी में लंबे कई समय से कोई रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर ना होने के चलते अल्ट्रासाउंड विभाग बंद पड़ा हुआ था जो अब आज शनिवार से फिर से कर दिया गया है जिसके शुरू होने से मरीजों और गर्भवतियों ने राहत महसूस की, जैसा की बता दे शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में कई समय से कोई रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर न होने के चलते अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे रहे थे जो अब मेडिकल कालेज में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर के आने के बाद बाद यह सुविधा आज शनिवार को शुरू कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर डी. परमहंस ने एक रेडियोलाॅजिस्ट डॉक्टर आस्था अग्रवाल को व्यवस्था के तौर पर यहां तैनात किया है। साथ ही यह भी कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के अल्ट्रासाउण्ड 
रेडियोडायग्नोसिस विभाग में प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे के मध्य अल्ट्रासाउण्ड सुविधा मरीजों को प्रदान की जाएगी। प्रारंभिक रूप में केवल चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को आवश्यक होने पर अल्ट्रासाउण्ड किया जावेगा इसी के साथ चिकित्सालय में आ रहे ए.एनसी मरीज एवं गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउण्ड स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में संचालित की जा रही अल्ट्रासाउण्ड मशीन द्वारा किये जावेगें।

इस दौरान मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक आशुतोष चौऋषि, डॉक्टर राजेश अहिरवार, डॉक्टर पंकज शर्मा सहित वरिष्ठ चिकित्सक, स्टाफ मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)