भाई के साले की पत्नी से फोन पर बात करने और प्रेम प्रसंग के आरोप में भाई के ससुर-साले से मिली धमकी से घबराए बदरवास थाना क्षेत्र के रेंजा घाट गांव के रहने वाले 25 वर्षीय युवक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। गनीमत रही कि युवक के परिजनों ने उसे समय पर जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करा दिया, जिससे उसकी जान बच गई।
बदरवास थाना क्षेत्र के रेंजा घाट गांव के रहने वाले भैयापाल यादव ने बताया कि उसके बड़े बेटे की ससुराल के साले की पत्नी से उसके छोटे बेटे वीरपाल यादव की बात फोन पर होती रहती थी। दोनों के बीच सामान्य बातचीत को बड़े बेटे के ससुर-साले ने गलत समझ लिया।
इसके बाद बेटे के ससुर-साले ने छोटे बेटे को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। इसी बात से घबराकर वीरपाल ने जहर