खड़े ट्रक में पीछे से वेदवंति बस ने मारी टक्कर: 12 यात्री घायल 6 गंभीर, झांसी कराया गया भर्ती

Rudra jain
0
शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिकंदरा आरटीओ वैरियल के पास की है जहाँ सेठ जी ढाबा के सामने एक बस पीछे से खड़े ट्रक से टकरा गई। इस घटना में 10 से 12 सवारी घायल हुई हैं। जिनमें से करीब 6 लोगों को गंभीर चोंटे आई है। दिनारा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से करीब 8 घायलों को झांसी के अस्पताल में भर्ती कराया है शेष मामूली घायलों का उपचार दिनारा के अस्पताल में कराया गया है। बताया गया है कि दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे की वजह ड्राइवर को नींद का झोखा आना बताया गया है।
आज सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे झांसी से पिछोर जा रही वेदवंति बस सर्विस की बस क्रमांक UP93 E 6453 के सिकंदरा आरटीओ वैरियल के पास सेठ जी ढाबा के सामने खड़े ट्रक में पीछे घुस गई। ट्रक से बस टकराने के बाद बस में चींख पुकार मच गई। इस घटना में बस के आगे के हिस्से में बैठी सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद सभी सवारी बस में फस कर रह गई थी। गनीमत रही कि घटना के कुछ ही मिनटों में दिनारा पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने क्रेन की मदद से बस को खिंचवाया फिर बाद में सभी सवारियों को बस से बाहर निकालकर तत्काल झांसी के अस्ताल के लिए रेफर किया। साथ ही कुछ मामूली घायलों को दिनारा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बस में मौजूद सवारियों की मांने तो ड्राइवर को झांसी से निकलने के बाद से नींद आने लगी थी। इसके बाद वह बस चालते हुए सो गया। इसके चलते यह दुर्घटना घटित हो गई।
इस घटना में अरुण रजक पुत्र भैया लाल रजक निवासी पिछोर, राजा भैया पुत्र केशव सिंह चौहान निवासी नया अमोला, रीता पत्नी श्याम सुंदर निवासी मथनपुरा झांसी, बीरानी लोधी पति बृजेश लोधी नया खेड़ा भौती, अशोक लोधी पुत्र लोधी निवासी ग्राम नाद पिछोर, अशोक लोधी पुत्र निर्भय लोधी निवासी ग्राम नाद पिछोर गंभीर घायलों के नाम सामने आये हैं। दिनारा थाना पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)