निःशुल्क नहीं श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल स्पोर्ट कॉम्लेक्स शिवपुरी

Rudra jain
0
शूटिंग सीखने के लिए देने होंगे 1500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के साथ साल के 15 हजार 

शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित म०प्र० राज्य अंतरराष्ट्रीय शूटिंग अकैडमी का संचालन भोपाल में विगत वर्षों से किया जा रहा है, इस अकैडमी से कई उत्क्रष्ट शूटर निकले है जिनमे ओलम्पियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह और अंतर्राष्ट्रीय पेरा शूटर रुबिका शामिल है। इन अंतर्राष्ट्रीय शूटर्स को देखते हुए अकैडमी का सब सेंटर माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में निर्मित किया गया है जो की सभी अंतर्राष्ट्रीय मानको एवं विशिष्ट एक्सपर्ट्स के माध्यम से निर्मित किया गया है। इस शूटिंग रेंज में 10 मीटर, 25 मीटर, 50 मीटर रेंज का निर्माण किया गया है जिसमें स्पोर्ट्स पिस्टल और राइफल शूटिंग की जा सकती है। जिला खेल परिसर में शूटिंग रेंज निर्माण का उद्देश्य ज़िले के बच्चों और युवाओं को शूटिंग खेल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना है। 
ज़िले के साथ साथ यहाँ आस पास के ज़िले जैसे गुना,ग्वालियर, मुरेना, भिंड, दतिया, अशोकनगर, श्योपुर ज़िले के खिलाड़ी भी शिवपुरी आके प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। अभी जिला खेल परिसर में प्रशिक्षण के लिए पंजीयन प्रारंभ किया गया है वे सभी खिलाड़ी जो अपना भविष्य शूटिंग खेल में बनाना चाहते हे वे शीघ्र कार्यालय आके अपना पंजीयन करवा सकते है।
जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के खरे ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला खेल परिसर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज निर्माण किए जाने का संपूर्ण श्रेय तात्कालिक खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जी के प्रयासों से हुआ है अब जल्द ही सारी शासकीय कार्यवाही की जा चुकी है कुछ दिन में ही अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज में युवा शूटिंग करते नज़र आएगे। वर्तमान में पे एंड प्ले स्कीम के तहत हम शूटिंग रेंज शुरू करने जा रहे है विभाग द्वारा सभी औपचारिकताएँ पूरी हो गई है ज़िले के बच्चे और युवा शीघ्र कार्यालय में आके पंजीयन कराये, सीटे लिमिटेड रखी गई है साथ ही स्कूल समय को देखते हुए हमने कई स्कूल में भी बात की है स्कूल प्रबंधक भी अपने छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण के लिए भेज सकते है। जो खिलाड़ी यहाँ अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें म०प्र० राज्य अंतरराष्ट्रीय शूटिंग अकैडमी भोपाल में एडमिशन दिया जाएगा। पूर्व खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा ज़िले को अंतरराष्ट्रीय शूटिंग अकैडमी का यहाँ के युवाओं के लिए बहुत बड़ी सौगात है। इसका लाभ सभी को लेना चाहिए।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)