3 महीने तक किया महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Rudra jain
0
शिवपुरी।बलात्कार के अपराध में शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना भौंती द्वारा कार्यवाही करते हुए सामूहिक बलात्कार के 5 हजार के इनामी के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया पीड़ित महिला ने बताया की 25 अप्रैल को अपने घर मुहार से गिफ्ट लेने पिछोर गई थी. पिछोर में नीलेश गुर्जर की साली कुन्जा गुर्जर नि. कुटवारा थाना इन्दार की मिली जिसने मुझे डांक बंगला पिछोर पर नाश्ता कराया फिर मैं बेहोश हो गई और जब होश में आई तो कुन्जा पास नही थी कुन्जा मुझे कमल किशोर प्रजापति, आनंद लोधी निवासीगण बदरवास थाना पिछोर के पास छोडकर चली गई. कमल किशोर एवंआनंद लोधी ने मेरे साथ तीन महीने तक लगातार सामूहिक बलात्कार किया. जिसकी शिकायत थाना भौती पर की थी. जिस पर अप.क्र. 131/24 धारा 363, 376 (डी), 342 भादवि. कायम कर विवेचना मे लिया गया था। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

शिवपुरी द्वारा दिए गए निर्देशन एवं एसडीओपी पिछोर के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई थाना भौंती की टीम के निरी. गीतेश शर्मा, उनि. रामनिवास शर्मा, उनि.पी.पी.एस परमार, प्रआर. 398 रामप्रवेश, आर. 98 ब्रजराजसिंह, आर. 547नंदकिशोर, आर. 637 कमल गुर्जर आर. 467 कुलदीप बाथम, आर. 905 आकाश शाक्य थाना भौती, आर.07 रामनरेश चतुर्वेदी सीआईडी शाखा शिवपुरी के द्वारा महनत व लगन से कार्य करते हुए आज दिनांक 3 जून को मामले के मुख्य आरोपी कमल किशोर प्रजापति निवासी बदरवास को गिरफ्तार किया गया है
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)