शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली न्यू शिव कॉलोनी की है जहाँ एसडीएम पब्लिक स्कूल के सामने से दो शातिर बाइक चोर लोहे का पाइप बाइक पर लादकर ले गए और पाइप पास में ही कबाड़ी को बेच डाला जानकारी अनुसार एसडीएम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अजेय राज सक्सेना ने बताया की उनके घर में साफ सफाई के काम के चलते सभी कवाड़े का सामान घर के बाहर रख दिया था इसी के चलते शाम 5 बजे के तकरीबन दो शातिर चोर आए और अपनी मोटरसाइकिल पर लोहे का पाइप लादकर ले गए जब सीसीटीवी कैमरे में देखा गया तो दो बाइक पर सवार शातिर चोर लोहे का पाइप ले जाते हुए कैमरे में कैद हुए, और ग्वालियर बायपास की ओर जाते हुए दिखे जब आगे जाकर कवाड़े वाले के यहां देखा तो कबाड़ी वाले के यहां पाइप रखा हुआ था कवाड़े वाले ने बताया कि मुझे भी दोनों बाइक सवार पर शक हुआ इसलिए मैंने भी उनकी पाइप बेचते हुए की वीडियो बना ली इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है.
दिनदहाड़े घर के बाहर से लोहे का पाइप उठा ले गए 2 शातिर चोर:पाइप कवाड़ी को बेचा, CCTV में कैद
June 03, 2024
0
Tags