खाद केंद्र पर आगे लाइन में लगने के चलते हुआ विवाद चले लात घुसे: वीडियो बायरल

Rudra jain
0
शिवपुरी। शहर सहित जिले भर में खाद की किल्लत के चलते किसान परेशान हैं। किसान दो-दो दिनों से खाद वितरण केंद्रों पर अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच भीषण गर्मी में खाद की चाहत के कतार में खड़े किसानों के बीच अब मारपीट भी होने लगी है। मामला देहात थाना अंतर्गत आने वाले लुधावली का है जहाँ मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। मामला मंगलवार का है, जो की शहर के लुधावली क्षेत्र खाद गोदाम से सामने से आया है। जहां खाद के लिए किसानों के बीच आपस में मारपीट हो रही है। किसान आपस में एक दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसा रहे हैं। ये झगड़ा लाइन में आगे आकर खड़ा होने की बात पर शुरू हुआ।

जानकारी के मुताबिक सिरसौद थाना क्षेत्र के कुश्यारा गांव का रहने वाला शिवम सिंह रावत अपने चाचा जयपाल रावत और शिवकुमार रावत के साथ लुधावली सरकारी खाद गोदाम पर खाद लेने पहुंचा था। इसी दौरान शिवम रावत खाद के लिए पहले से लगी कतार में लगकर अपने नंबर का इन्तजार कर रहा था। तब बूढीबरोद गांव के उत्तम रावत, मजबूत रावत और धर्मवीर सिंह रावत लाइन में आगे जाकर लग गए थे। इस बात का जब शिवम ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में आपस में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में उत्तम रावत, मजबूत रावत और धर्मवीर सिंह रावत ने शिवम रावत की मारपीट कर दी। कुछ देर बाद शिवम के दोनों चाचा जयपाल रावत और शिवकुमार रावत मौके पर पहुंचे और शिवम को बचाया। इस मारपीट में शिवम मोबाइल भी गिर गया। देहात थाना पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर दूसरे पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)