एक मान्यता पर 2 स्कूलों का संचालन आखिर कहा सोया है विभाग
शिबपुरी -जिले के बदरवास ब्लॉक के खतौरा में लंबे समय से अवैध रूप से एक ही मान्यता पर 2 स्कूलों का संचालन किया जा रहा है आखिर नोटो में कितनी खनक होती ये तो आज साबित हो गया एक स्कूल संचालक ने 1 मान्यता पर 2 स्कूलों का संचालन किया जा रहा है शिकायत हुए लगभग 6 माह हो गए लेकिन शिक्षा के माफिया और शिक्षा के सरदार की मिली भगत से कोई कार्यवाही नही की गई ।
एक तरफ तो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने आदेश दे रखा है कि कोई भी अवैध स्कूल का संचालन और कोई स्कूल संचालक किसी भी अभिभावक का खून नही चूसेगा । लेकिन शिबपुरी के सरदार ने तो शिक्षा और मुख्यमंत्री के आदेश को खूंटेपर टाँग दिया और बोल रहे है कि शिकायत निवारण कितना भी समय लग जाता है मुझे क्या पता ....
आखिर मामला क्या......
शिबपुरी जिले के बदरवास ब्लॉक पर खतौरा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल खतौरा ने एक स्थान की मान्यता लेकर 2 स्थान पर स्कूल का संचालन किया जा रहा है खतौरा में एक तो देहरद-अशोकनगर मार्ग पर और दूसरा देहरदा- अशोकनगर मार्ग से बारोद रोड पर संचालित किया जा रहा है जबकि इस संबंध में 18 जनवरी 2024 को एक शिकायती आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक को की गई गयी थी लेकिन इस संबंध में आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गई है ।
स्कूल संचालक ने स्कूल की मान्यता लेते समय कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर हायर सेकेंडरी स्कूल की मान्यता प्राप्त की है स्कूल की मान्यता संबंधित दस्तावेजो की जांच की जाए तो सत्यता सामने आ जायेगी एवं 2 स्थानों पर संचालन की शिकायत के संबंध में जांच कर उचित कार्यवाही करना चाहिए ।
अब देखने वाली बात तो ये होगी कि इस स्कूल पर जबलपुर की तर्ज पर होगी कार्यवाही या कागजों की खाना पूर्ति कर बंद होगी फाइल ।
इस पर जांच गठित की गई थी जांच रिपोर्ट आएगी तब बता पाऊंगा । जांच की कोई समय अवधि नही होती है
समर सिंह राठौड़ ,जिला शिक्षा अधिकारी